AYODHYA ZONE BUREAU: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर पूरा देश उत्साहित है। 22 जनवरी 2024 को इस भव्य राम मंदिर का का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। इसके मद्देनजर तैयारियां तेज रफ्तार से की जा रही हैं। साथ ही हर दिन वो नया अपडेट सामने आ रहा है, जिस पर सभी की नजर है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार मंदिर निर्माण के काम को आगे बढ़ा रहा है। ट्रस्ट की ओर से शनिवार को राम मंदिर निर्माण कार्य से जुड़ी नई तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें मंदिर में की जा रही सजावट साफ नजर आ रही है। साथ ही कारीगर मंदिर की फर्श को सजाते-संवारते नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल साइट ‘एक्स’ पर जारी की गई हैं। इससे पहले क्रेन से ली गई कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
बता दें कि भव्य राम मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो चुका है। राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा भी तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि 3 मूर्तियों का निर्माण किया गया है, जिसमें सबसे श्रेष्ठ मूर्ति का चयन दिसंबर में कर लिया जाएगा। साथ ही अयोध्या में कई जगहों पर टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल होंगे। इसमें देश-विदेश से आए कई मेहमानों की भी मौजूदगी रहेगी।
वहीं, भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार अपने मंचों से अपना उत्साह जाहिर कर रही है। अब उसके ‘X’ हैंडल के बैकग्राउंड बैनर की तस्वीर बदल दी गई है। तस्वीर में 22 जनवरी 2024 तारीख लिखी है। तस्वीर में जय श्रीराम भी लिखा है। बैकग्राउंड बैनर में BJP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो भी लगाई है।
गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए जहां एक ओर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दशकों तक संघर्ष किया, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजनीतिक और सांस्कृतिक एजेंडे में हमेशा राम मंदिर बना रहा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंदिर के पक्ष में निर्णय सुनाए जाने के बाद इसका निर्माण शुरू किया गया, जिसकी आधारशिला 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी। अब उनके ही हाथों उद्घाटन भी होना है।