HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ ने अपने 40अंडर40 पुरस्कार के तहत सोमवार (12 अगस्त 2024) को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में युवा पत्रकारों को सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और युवा पत्रकारों को पुरस्कृत किया।
बता दें कि ‘समाचार4मीडिया’ के इस पुरस्कार समारोह का तीसरा एडिशन था। इसके तहत 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने काम के जरिए मीडिया इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया।
विजेताओं को पुरस्कार दिए जाने के दौरान मंच पर ‘हिंदुस्तान’ समाचार पत्र के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर, ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन एंड एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर एंड एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘न्यूज24’ और बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया की चेयरपर्सन और एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद, इंडिया टुडे, आजतक और गुड न्यूज टुडे के एडिटोरियल हेड सुप्रिय प्रसाद, अमर उजाला के कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। इस साल के आयोजन में फ्रेंड्स मीडिया प्रजेटिंग पार्टनर था।
वहीं, पुरस्कार वितरण समारोह से पहले ‘समाचार4मीडिया’ के मीडिया शिखर सम्मेलन ‘मीडिया संवाद 2024’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ विषय पर खास तौर से चर्चा की गई। इस शिखर सम्मेलन में एक ही जगह टेलीविजन, प्रिंट और डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम दिग्गज जुटें और इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-